
खबर सागर
ग्रीष्मकाल के लिए भगवान तुंगनाथ धाम के कपाट खुले
पंच केदारो में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 10: 15 मिनट पर ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये है ।
कपाट खुलने के पावन अवसर पर 16 सौ से अधिक विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने जबकि तुंगनाथ सहित सभी सहायक मन्दिरों को लगभग 8 कुन्तल फूलों से सुसज्जित किया गया व चोपता व भुजगली में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया ।
तुंगनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद तुंगनाथ धाम सहित सभी यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है ।
भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के चोपता से धाम आगमन पर शिव भक्तो ने पुष्प – अक्षत्रो से भव्य स्वागत किया तथा महिलाओ ने मांगलिक गीतो से भगवान तुंगनाथ की महिमा का गुणगान किया ।