
खबर सागर
उत्तराखंड के दिनेशपुर गुरुद्वारा माता साहिब कौर में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अमृतनगर नम्बर 1 से अरदास पंच प्यारो को अगुआई में नगर कीर्तन शोभा यात्रा को रवाना किया।
नगर कीर्तन के आगे स्कूली बच्चे सांस्कृतिक झांकियां सजाए और गतका पार्टी के कलाकार भी करतब दिखाते हुए चल रहे थे।
झांकी में हेमकुंड साहिब, हरमंदिर साहिब की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा के बीच में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सजाई गई। नगर कीर्तन विभिन्न गांव और मार्गों से होते हुए देर शाम को नगर में पहुंची।
जहां नगर वासियों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा गुरुद्वारा माता साहिब कौर में जाकर समाप्त हुई।