उत्तराखंडशिक्षा

विधान सभा नरेंद्रनगर न प्रतापनगर के 160 वेब कास्टिंग तैनात कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

खबर सागर

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी और सुगमता से संपादित करवाने हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल में वेबकास्टिंग हेतु 483 मतदेय स्थल चिन्हित किए गए हैं।
इनमें विधान सभा टिहरी में 77, विधान सभा नरेंद्रनगर में 86, विधान सभा प्रतापनगर में 74, विधान सभा देवप्रयाग में 74, विधान सभा घनसाली में 80 तथा विधान सभा धनोल्टी में 92 मतदेय स्थल शामिल हैं।

मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए जनपद में दिनांक 09 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2024 तक वेब कास्टिंग हेतु चिन्हित मतदेय स्थलों में तैनात वेबकास्टिंग कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
बुधवार को मास्टर ट्रेनरों द्वारा विधान सभा नरेंद्रनगर के 86 वेब कास्टिंग मतदेय स्थलों में तैनात 90 कार्मिकों को विकास खंड सभागार फकोट नरेंद्रनगर में तथा विधान सभा प्रतापनगर के 74 वेब कास्टिंग मतदेय स्थलों में तैनात 61 कार्मिकों को रा.इं.कॉ. सभागार लंबगांव में प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर ट्रेनरों द्वारा बेबकास्टिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं कैमरे के संचालन और नेट कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही इंटरनेट कनेक्टिविटी और कैमरे की लोकेशन आदि अन्य जानकारियां दी गई।

वहीं विधान सभा टिहरी के 77 वेब कास्टिंग मतदेय स्थलों में तैनात 86 कार्मिकों को निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थित प्रशिक्षण हॉल निकट विकास भवन, नई टिहरी में प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम के.के. मिश्रा, प्रोफेसर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी तनु मित्तल, सीएओ अभिलाषा भट्ट, मास्टर ट्रेनर अनिल डबराल, रोहित लिंगवाल, हरीश, अतुल शर्मा, रमेश राणा, संदीप सिंह, रोबिन, रवी शेखर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!