
खबर सागर
आगामी 10 मई से शुरू होनी वाली केदारनाथ यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा पशुपालन विभाग भी मुस्तैद हो गया है ।
प्रशासन के निर्देश पर पशुपालन विभाग द्वारा यात्रा काल के दौरान गौरीकुण्ड – केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े – खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण व पंजीकरण शुरू कर दिया गया है ।
पशुपालन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कैप लगाकर घोड़े – खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण व पंजीकरण किया जा रहा है ।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आशीष रावत ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर अभी 4,678 घोड़े – खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण व पंजीकरण किया गया है ।