प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का हुआ है चौमुखी विकास के हर वर्ग को मिला लाभ – पंवार

खबर सागर
धनोल्टी विधान सभा के तहत आज मंडल नैनबाग के तहत शक्ति केन्द्र श्रीकोट में आयोजित बैठक मे क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित चुनाव में जीत के गुहर दिए |
शक्ति केंद्र श्रीकोट में मंडल अध्यक्ष कर्ण सिंह कंडार की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें धनोल्टी के विधायक प्रितम सिह पंवार ने शिरकत कर कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पार्टी ने 400 पार का नारा दिया है।
ऐसे में हम इस नारे को साकार करने के लिए अपने-अपने बूथ को मजबूत करें । और प्रधानमंत्री मोदी जी को पुनः तीसरी बार विजयी बनाते हुए देश को अग्रसर करें।
उन्होने अपील कि 19 अप्रैल को घर -घर से मतयाताओं को पहले मतदान तब अन्य कार्य के लिए प्रेरित करे ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कर्ण सिह कंडारी , देवेन्द्र सिंह पंवार जिला पंचापत सदस्य , सुनिल सेमवाल उपाध्यक्ष, विक्रम सिह व मुन्ना चौहान संयोजक , जयवीर सिंह बिष्ट , जय प्रकाश नौटियाल, बलवीर सिह राणा जिला महामंत्री, सूपा सिह पंवार , हुकम सिंह ,सोवत सिंह, शांती सिह ,गम्भीर सिह , सुभाष रतूडी , बालक राम नौटियाल , हर्ष वीर सिंह , राम भरोसा राणा ,अतोल सिंह , विजेन्द्र सिंह , आन्दन सिह , कुशाल सिंह , केशर सिंह , गजे सिह आदि उपस्थित थे |