उत्तराखंड
आस्था लाखों की संख्या में शद्धालुओं ने कृत्रिम तालाब में लगाई डुबकी।

खबर सागर
महावरूनी के उपलक्ष में श्री हरीचांद गुरुचांद धर्म मंदिर में बने कृत्रिम तालाब में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।
आपको बता दे की बंगाली समाज के अलावा कई अन्य समाज के लोग भी हरी चंद गुरु चंद के प्रति लोक आस्था है ।
प्रतिवर्ष महावरुनी के उपलक्ष में हरिचंद गुरुचंद धर्म मंदिर में भव्य मेले का आयोजन के साथ मंदिर स्थित तालाब में लाखों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं ।
उक्त तालाब में विश्व के प्रसिद्ध 7 नदियों का जल लाकर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मिलाया जाता है।
लोगों का मानना है कि मंदिर स्थित तालाबंदी में तिथि लग्न अनुसार स्नान करने पर रोग आदि से मुक्ति मिलती है ।
साथ ही उक्त तालाब में स्नान करते वक्त कोई भी मन्नतें मांगी जाती है वहां मन्नते अवश्य पूरी होती है।