
खबर सागर
पंजाब के जालंधर से संतो और भक्तो के द्वारा निकाली जा रही दमड़ी शोभा यात्रा शनिवार कों हरिद्वार स्थित भगवान रविदास आश्रम बेगमपुरा निर्मला छावनी पहुंची ।
जहा आश्रम से बैंड बाजों और कीर्तन करते हुए यात्रा हरकी पौड़ी पहुंची।
इस दौरान हरिद्वार पहुंची दमड़ी यात्रा का सभी वर्गों के लोगों ने फूलमालाओं से जोरदार ढंग से भव्य स्वागत किया ।
हरिद्वार और पंजाब से आये हजारों की संख्या में संत रविदास को मानने वाले अनुयाई शामिल रहे।