उत्तराखंड

मोदी के नेतत्व में भारत को दुनिया का सिरमोर बनाना है – धामी

खबर सागर

धनोल्टी विधान सभा के तहत विकास खण्ड थत्यूड में सूबे के मुख्य मंत्री पुष्कर सिह धामी ने एक विशाल जन सभा को सम्बोघित किया । भाजपा प्रत्याशी के लिप धनोल्टी सबसे अधिक मत प्रतिशत रहना चाहिए ।
शुक्रवार को राइका के खेल मैदान में आयोजित जन सभा में धामी ने कहा कि धनोल्टी विधान सभा से सबसे जादा वोट प्रतिशत होनी चाहिए । जो कि 2024 के चुनाव देश को दुनिया का सिमोर बनाना है ।
और आगामी 19 तारीख को हम लोगों ने इस क्षेत्र से माला लक्ष्मी शाह जी को विजय बनाना है ।
देश के प्रधान मंत्री जो संकल्प लिया है कि 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते है |

मोदी जी अपने देश में इतने सारे काम कर कानून अपने लागू कर दिया तीन
तलाक आपने हटा दिया धारा 370 भी देश से समाप्त हो गई कश्मीर भारत का अभिनंदन हो गया और भगवान आराध्य देवप्रभु श्री राम जिनका नाम हम हर चरण लेते हैं ।

भाप्तीय जनता पार्टी का संकल्प लिया है जो वायदे उत्तराखंड की जनता से किए है । हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन उनकी प्रेरणा से उन सभी को एक-एक करके पूरा कर रहे हैं ।
आज उत्तराखंड के अंदर हमने समान नागरिक संहिता का विदेश पारित कर दिया ।
देश की आजादी के बाद पहला राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ है कि समान नागरिक संहिता उत्तराखंड के अंदर विधायक के रूप में पारित हो गई है ।माननीय राष्ट्रपति महोदय ने भी उसमें हमको अपनी स्वीकृति दे दिए ‘
उन्होने कहा नौ जवानों का युवाओं का सब की सुरक्षा करेगा बच्चों के भविष्य के लिए भी उनकी सुरक्षा का काम करेगा उनके भविष्य का भी निर्धारण करेगा ‘ बुजुर्गों की सुरक्षा होगी हर प्रकार से यह कानून सब की भलाई के लिए क्योंकि यह कानून बनाने के लिए आप नहीं हमको आशीर्वाद दिया ।
हमने भी चुनाव से पहले कहा था की नई सरकार गठन होगी तो हम सबसे पहले उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का कानून लाएंगे । किसी धर्म का और किसी समुदाय का हो उत्तराखंड में रहने वाला है तो सबके लिए एक समान कानून होगा ।

धामी ने महा अमृत काल में प्रवेश के 70 सालों में इस देश के अंदर एक परिवार व एक पार्टी का शासन रहा है । जिसमे प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 साल के कालखंड में हुआ है, कि मोदी जी ने पहले देश के अंदर जो मेडिकल कॉलेज होते थे उनकी संख्या कम होती थी । लेकिन पहले जहां 387 होती वह आज कम अंतराल में 690 हुई । देश में 723 विश्वविद्यालय की संख्य बढ़कर 1472 हो गए हैं ।
2014 तक में कुल 16 आईआईटी थे आज संस्थान 23 से भी अधिक हो गए हैं । साथ ही बिजली उत्पादन की क्षमता पहले 2.34 वही आज 4.56 हो गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा हमने राज्य की सेवाओं में सुनिश्चित किया है भाइयों बहनों क्योंकि आज हमारे जो बहन है रोजगार : स्वरोजगार के मामले में स्थानीय उत्पाद बनाने में आज महिला समूह हमारे हर प्रकार से तेजी से कम कर रहे हैं ।
जिसमें पूरे प्रदेश के महिला समूह मे उत्पाद बनाने वाली महिला समूह ने भी बहुराष्ट्रीय कंपनियां को भी फेल करने का जा रही है ।
कार्यकम में क्षेत्रीय लोक प्रिय विधायक प्रितम सिंह पंवार , राजेश नौटियाल जिला अध्यक्ष भाजपा, भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट , पूर्व विधायक महावीर सिह रागड व राजेश नौटियाल आदि ने विचार रखे सरकार की जन कलाकारी योजनाओं की जानकारी दी ।
इस दौरान महिला समूह में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री ने फूल माला से स्वागत क्या ।
साथ ही दर्जनो महिला पुरुष कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर सीएम ने स्वागत किया |

इस मौके पर विनोद रतूडी विधान सभा प्रभारी,सुभाष रमोला डीबीसी अध्यक्ष,राजेश नौटियाल उपाध्यक्ष,ओबीसी, संजय नेगी अध्यक्ष आयोग. जोत सिह बिष्ट, पृथ्वी सिह रावत अध्यक्ष मंडल थत्यूड, कर्ण कंडारी अध्यक्ष नैनबाग,रामचन्द्र खडूडी मंडल अध्यक्ष थौलाधार
,मीरा सकलानी ,सीता रावत प्रमुख, प्रभा बिष्ट व्लाक प्रमुख,कुवर सिंह पंवार,गीता रावत, भोला परमार जिपं उपाध्यक्ष,बिरेन्द्र राणा, सुनिल थपलियाल, देवेन्द्र पंवार जिला पंचायत सदस्य , कविता रौछैला जिप सदस्य, आशुतोष कोठारी, होशियार सिह ,रेखा डेगवाल ,विनिता ,सुनिता, विनोद सजवाण , जपप्रकाश, सुभाष रतूडी, मुन्ना चौहान , सुर्जन कंडारी, आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!