उत्तराखंडसामाजिक

टिहरी जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष अभियान

खबर सागर

 

‘लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद टिहरी में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर बाल विकास विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तर पर आयोजित विभिन्न स्वीप गतिविधियों में 42 हजार 419 व्यक्तियों द्वारा किया गया प्रतिभाग।

जिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी शोहेब हुसैन ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत ब्लॉक चम्बा में अतिथि तक 59 रंगोली, 64 रैलियाँ, 49 सामुदायिक आधारित गतिविधियां, 135 बूथ/महिला चौपाल कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन कार्यक्रमों में 5 हजार 126 व्यक्तियों द्वारा मतदान की शपथ ली गई। प्रतापनगर ब्लॉक में 40 रंगोली, 50 रैलियां, 30 मतदेय स्थल पर जागरूकता कार्यक्रम, 21 सामुदायिक आधारित गतिविधियां, 45 महिला चौपाल आयोजित किये गये, जिनमें कुल 4 हजार 678 प्रतिभागियों ने शपथ ग्रहण की। कीर्तिनगर ब्लॉक में 53 रंगोली, 45 रैलियाँ, 54 सामुदायिक आधारित गतिविधियांँ, 124 बूथ/महिला चौपाल कार्यक्रमों में कुल 4 हजार 685 प्रतिभागियों न शपथ ग्रहण की। हिण्डोलाखाल ब्लॉक में 50 रंगोली, 40 रैलियों, 53 सामुदायिक आधारित गतिविधियां, 84 बूथ/महिला चौपाल कार्यक्रमों में कुल 3 हजार 972 व्यक्तियों द्वारा मतदान हेतु शपथ ली गई।

उन्होंने बताया कि जाखणीधार ब्लॉक में 60 रंगोली, 58 रैलियों, 63 सामुदायिक आधारित गतिविधियां, 138 बूथ/महिला चौपाल कार्यक्रमों में कुल 4 हजार 218 लोगो ने शपथ ग्रहण की। थौलधार ब्लॉक में 63 रंगोली, 75 रैलियाँ, 67 सामुदायिक आधारित गतिविधियांँ, 134 बूथ/महिला चौपाल कार्यक्रमों में कुल 5 हजार 167 प्रतिभागियों ने शपथ ग्रहण की। भिलंगना ब्लॉक में 105 रंगोली, 90 रैलियाँ, 85 सामुदायिक आधारित गतिविधियांँ, 167 बूथ/महिला चौपाल कार्यक्रमों में कुल 6 हजार 721 व्यक्तियों के द्वारा मतदान हेतु शपथ ली गई। थत्यूड ब्लॉक में 67 रंगोली, 54 रैलियाँ, 64 सामुदायिक आधारित गतिविधियां, 104 बूथ/महिला चौपाल कार्यक्रमों में कुल 4 हजार 167 व्यक्तियों ने मतदान हेतु शपथ ली। नरेन्द्रनगर ब्लॉक में 59 रंगोली, 56 रैलियों., 42 सामुदायिक आधारित गतिविधियांँ, 110 बूथ/महिला चौपाल कार्यक्रमों में कुल 4 हजार 685 प्रतिभागियों ने शपथ ग्रहण की।

उन्होंने बताया कि मतदान बढ़ाने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2024) को हिण्डोलाखाल के गोसिल गाँव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी द्वारा वर्चुअली रूप में अपना मैसेज भी उत्तराखण्ड वासियों को प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 व्यक्तियों ने एक साथ लोकतंत्र को सफल बनाने के लिये शपथ ग्रहण की। इसी प्रकार अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चलाये गये रथ अभियान में स्वीप गतिविधियों पर विशेष फोकस किया गया। जनपद के विभिन्न ब्लॉकों, परियोजना कार्यालयों, कॉलेजों, मन्दिरों इत्यादि सार्वजनिक स्थलों पर न केवल विभागीय योजनाओं का बल्कि स्वीप गतिविधियों का विशेष प्रचार-प्रसार किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बौराडी स्टेडियम टिहरी में स्वीप के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग टिहरी गढ़वाल की ओर से भी किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 1000 व्यक्तियों को स्वीप डयरी, स्टीकर आदि का वितरण किया गया तथा रंगोली व डाट बोर्ड के माध्यम से मतदान शिक्षा/जागरूकता सम्बन्धी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसी प्रकार 26 जनवरी 2024 तथा निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये स्वीप गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार

विभिन्न दिवसों में अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास किया गया है। आंगनवाडी / बी०एल०ओ० द्वारा विभिन्न विभागीय सामूदायिक आधारित गतिविधियों यथा गृह भ्रमण, टी०एच०आर० दिवस, टीकाकरण दिवस इत्यादि के समय भी मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया है। स्वीप प्रचार-प्रसार के अन्तिम पडाव में भी घर-घर जाकर प्रतिदिन 10-12 परिवारों से सम्पर्क स्थापित कर शतप्रति परिवार बारम्बार मतदान तक लागातार नाम से जनपद में मतदान बढाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया है ।

 

*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!