उत्तराखंड
चकरता के म्युन्डा गांव मे आग लगने से तीन मंजिला मकान स्वाह

खबर सागर
चकराता तहसील के म्यून्डा गांव में देर रात को अचानक तीन मंजिलें मकान में आग लग गई, देखते देखते ही आग की लपटों ने पूरे मकान को अपने आगोश लेने पर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया ।
जिससे जलकर पूरी तरह खाक हो गया ।घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। गनी मत रही मकान के अंदर एक वृद्ध महिला सो रही थी ।
दुआं होने के कारण महिला की आंख खुल गई ।जिस कारण महिला पिछले दरवाजे से बाहर निकल गई। आसपास के लोगों को आग लगने की सूचना दी।
- मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौंप दिए गई।