नौलापानी के ग्रामीण अब चुनाव का बहिष्कार नही करेंगे

खबर सागर
चंपावत जिले के नौलापानी के ग्रामीणों ने बीते दिनों सड़क सुविधा एवं पानी की समस्या को लेकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था।
इसके बाद जिला अधिकारी नवनीत पांडे ने ग्रामीणों को बुलाकर मंगलवार को ग्रामीणों से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाल लिया है।
जिला अधिकारी नवनीत पांडे की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता के बाद सभी ग्रामीणों ने अब चुनाव बहिष्कार करने के ऐलान को वापस ले लिया है।
ग्रामीणों ने कहा कि अब सभी लोग डीएम की वार्ता से सहमत हैं। कहा कि इस बार सभी ग्रामीण अब नौलापानी के दोनों बूथों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त ग्रामीण वासियों से व जनपद वासियों से अपील भी की है कि किसी भी ग्राम पंचायत के लोग चुनाव बहिष्कार ना करें।
चुनाव बहिष्कार के इस कदम से किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं है। कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान बड़ी संख्या में नौलापानी से पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम के सामने अपनी समस्याएं रखी और जिलाधिकारी ने तत्काल उन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
जिसके बाद ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अब सभी ग्रामीण लोकसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।