
खबर सागर
जनपद टिहरी गढ़वाल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री व मादक पदार्थ के तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष छाम सुखपाल सिंह मान ने बताया कि उपरोक्त आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चम्बा महोदया के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार देर शाम को FST टीम थाना छाम पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त बुद्धि सिंह राणा पुत्र त्रेपन सिंह राणा निवासी ग्राम क्यारी पोस्ट ऑफिस कटखेत तहसील कण्डीसौड थाना छाम, टिहरी गढवाल को 60 पव्वे अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लू व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जिसके सम्बन्ध में थाना छाम पर मु0अ0सं0 05/2024 धारा 60(1) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है।
पहली 2 विधानसभा 14 धनोल्टी टीम में कार्यकारी मजिस्ट्रेट मनजीत सिंह उद्यान विभाग ,अ0उ0नि0 जुगल किशोर थाना छाम,कानि0 163 ना0पु0 रविंद्र राणा थाना छाम शामिल थे।