भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जौनपुर में भ्रमण कर मांगें वोट

खबर सागर
टिहरी लोक सभा सीट से भाजपा विजया माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नैनबाग व विकास खण्ड थत्यूड़ में क्षेत्र चुनाव प्रचार व रैली निकालकर जन सर्पक कर वोट मांगे ।
शनिवार को मुख्य बाजा नैनबाग में कार्यकर्ता के साथ रैली निकाली कर लोगों से संपर्क किया ।
नैनवाग में आयोजित जन सभा में कहा कि भाजपा सरकार लगातार सर्वांगीण विकास के लिए बचनवद्व है। और मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनना देश हित बताया ।
शाह ने वोट आप सबका है और वोट देकर एक कुशल व विकासिल सरकार को फिर बना कर
मोदी सरकार को देश के सर्वागीण विकास सहित हर क्षेत्र में आगे बढने के लिए भाजपा को वोट दे कर नरेन्द्र मोदी व देश को सशक्त बनाए |
एक दिवसीय भमण कैम्टी, नैनबाग परोगी गरखेत व विकास खण्ड मुख्य बाजार थत्यूड रैली निकली और एक जन सभा को सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम के बाद अलमस व रोतू की बेली में मतादाओ से सर्पक कर भाजपा को वोट देने की अपील की है।
नैनबाग में आयोजित जनसभा में महावीर रांगड के समर्थकों द्वारा भाजपा ने संगठन के अनुरूप हर जगह महावीर रंगड बोलने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया । जिस पर भाजपा प्रत्याशी सहित संगठन ने मजा नाराजी व्यक्त करते हुए संगठन के मर्यादा को भंग किया है।
क्षेत्रीय विधायक पितम सिंह पवार ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना से प्रत्येक परिवार के हर व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ मिल रहा है ।
इस मौके पर धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पवार, भाजपा के प्रवक्ता विनोद सुयाल, पूर्व विधायक महावीर सिंह रागड, ब्लाक प्रमुख सीता रावत, ओबीसी मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल, मंडल अध्यक्ष कर्ण कंडारी व पृथ्वी सिह रावत, महामंत्री अनूप थपलियाल, पूर्व व्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पंवार व गीता रावत, प्रदेश महिला मोर्चो की उपाध्यक्ष मीरा सकलानी , रेखा डंगवाल, नर्मदा नेगी , रेशा नौटियाल, मंडल मोर्चो की विनिता चौहान, सविता रमोला, गोविन्द नौटियाल, नारायण सिंह पंवार, राजेश सजवाण, बलवीर सिंह राणा, अनिल सेमवाल,राजेन्द्र रावत, बिरेन्द्र चौहान, जपेन्द्र बिजल्वाण, विरेन्द्र सिह राणा,जयपाल कैरवाण , रमेश लेखवार, डा एपी लेखवार, बिरेन्द्र चंदेल, अखवीर पंवार, अनिल थपलियाल निहाल सिंह, रमेश , व कैम्टी थानाध्यक्ष अमित शर्मा, थत्यूड थानाघ्यक्ष व नैनवाग चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन अनूप थपलियाल ने किया ।