उत्तराखंड
नाम वापसी के बाद अल्मोड़ा में सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में

खबर सागर
यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन कुमार देव की नाम वापसी के बाद अल्मोड़ा लोकसभा में कुल 7 उम्मीदवारों के बीच चुनावी जंग होगी।
उत्तराखंड क्रांति दल से नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद अर्जुन कुमार देव का नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वीकार किया गया था।
केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद यूकेडी के अर्जुन कुमार देव ने नाम वापस लिया है।
यूकेडी के अर्जुन कुमार ने निर्दलीय नामांकन देने पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाये।
अर्जुन देव के नाम वापसी बाद बीजेपी, कांग्रेस और बसपा सहित कुल 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।