उत्तराखंड

टिहरी में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान 08 अप्रैल से प्रारम्भ

खबर सागर

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने को समस्त व्यवस्थाएं की जा रही है।
पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पादित करवाने को लेकर आज गुरूवार को जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में 08 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2024 तक मतदान पार्टियों द्वारा घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया जायेगा।

यदि कुछ मतदाता इन तिथियों में अपने घर मंे उपलब्ध नहीं हो पायेंगे, तो ऐसे मतदाताओं के लिए 10 अपै्रल के बाद द्वितीय चरण में मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद की समस्त छः विधान सभा के एआरओ के साथ पोस्टल बैलेट, पोलिंग पार्टी, रूट प्लान, वीडियोग्राफी आदि को लेकर चर्चा की गई।

एआरओ को रूट प्लान उलपब्ध कराने, राजनैतिक दलों द्वारा नामित बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सूचित करने तथा प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया।

इसके साथ ही बीएलओ से पोलिंग बूथों पर बूथ नम्बर और मार्किंग, साइनेज आदि की रिपोर्ट लेने तथा निरीक्षण करने को कहा गया। पोस्टल बैलेट की प्रतिदिन की रिपोर्ट उम्मीदवार को भी उपलब्ध कराने हेतु संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देश दिये गये।

बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, एआरओ/पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय, एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, घनसाली अपूर्वा सिंह, देवेन्द्र सिंह, एआरओ/टिहरी संदीप कुमार, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट/सीवीओ आशुतोष जोशी, एआरओ/डीएसओ अरूण वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!