
खबर सागर
सामाजसेवी कीर्ति सिंह जौनपुरी (कवि )के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
नैनबाग क्षेत्र की जन समस्याओं को प्रमुखता से जनता की आवाज़ अपने कविताओं के माध्यम उठाने वाले सामाज सेवी कीर्ति सिंह जौनपुरी का आकस्मिक निधन हुआ । जिनका आज अंतिम संस्कार यमुना नदी में किया गया,उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जौनपुरी का जीवन सदैव क्षेत्र के प्रति पूरी निष्ठा व सेवाभाव से जनता के दुखः सुख के साथ साथ समाज की सेवा में तप्तर रहते थे । वह हर छोटे बडे कार्यक्रमों में अपनी कविताओं के माध्यम से जन जागरूकता व विकास को गति देने के प्रयारत रहते है।
जिस पर पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, सीताराम पवार, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिह पंवार, जिला पंचायत सदस्य जोत सिंह रावत जिपं सदस्य दयाल शाह, ब्लॉक प्रमुख सीता पवार,क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू पंवार डा बिरेन्द्र सिंह रावत,पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत, प्रदीप कवि, दिवान सिह रावत,आदि ने एक कुशल व स्वच्छ छवि के समाज सेवी की कविताएं सदैव अविस्मरणीय रहेगी ।



