
खबर सागर
एचएनबी गढवाल विश्वविद्यालय में छात्रों की अनदेखी पर कुलपति का फूंका पुतला
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढवाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्र संगठन ने छात्र हित के मुद्दों को लेकर धरना देना शुरू कर दिया है छात्रों का कहना है ।
कॉलेज में दाखिले के लिये अनुवार्य की गई सीयूईटी की परीक्षा में छात्र इसलिये भी इस बार मैरिट नही बना पायें, क्योंकि छात्रों के दो अगल अलग पेपर अलग अलग जिले में रखे गये।
जिससे मानसून सीजन में बंद रास्ते और कम समय होने के कारण भी कई छात्र इस बार प्रवेश परीक्षा को दी नही पाये, ऐसे में छात्र संगठन ने यूजी में ऑफलाईन मोड पर भी छात्रों को प्रवेश देने की मांग कॉलेज प्रशासन से की है ।
छात्रों ने कहा कि पौड़ी परिसर में मूलभूत सुविधाएं तक छात्रों को नही मिल पा रही ।
कॉलेज में बस सेवा न होने और प्रोफेश्नल कोर्स परिसर में उपलब्ध न होने के कारण छात्रों की दिक्कत बढ रही है ।
वहीं कॉलेज में बीकॉम होने के बावजूद भी एमकॉम न होने के कारण छात्रों को एमकॉम और प्रोफेश्नल कोर्स में दाखिला लेने के लिये या तो श्रीनगर परिसर या अन्य कॉलेज का रूख करना पड रहा है ।
जिससे छात्रों की दिक्कत बढ रही है छात्र संगठन ने सभी कोर्स पौड़ी परिसर से भी संचालित करने की मांग की।
और परिसर में दो रजिस्टार नियुक्ति की मांग उठाई है। इस दौरान छात्र नेताओं ने कुलपति का भी पुतला दहन कॉलेज परिसर में किया।
परिषद निदेशक यूसी गैरोला ने बताया कि छात्रों की मांग को देखते हुए उनकी मांगों को श्रीनगर कुलपति महोदय को भेज दिया गया है।