
खबर सागर
ब्लाक जौनपुर की खेल कूद प्रतियोगिता का समापन
दो दिवसीय जौनपुर ब्लाक स्तरीय शरदकालीन खेल कूद प्रतियोगिता रंगारंग व पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुई । जिसमें कब्बडी अंडर 11 बालक वर्ग में संकुल म्याणी व अंडर 14 में बालिका में मौगी विजय रही ।
सरदार सिंह राजकीय इंटर
कालेंज नैनवाग के खेल मैदान में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक की दो दिवसय खेल कूद एवं सांस्कृतिक का समापन पर सरदार सिंह राइका के प्रधानाचार्य डा. चन्द्र शेखर नौटियाल, राजेश सजवाण व आन्दन सजवाण आदि द्वारा विजय टीम को मैडल प्रदान कर पुरुकृत किया गया ।
समापन दिवस पर कब्बडी अंडर 11 बालक वर्ग में प्रथम संकुल म्याणी, द्वितीय मौगी रहा । बालिका में प्रथम द्वारगढ, द्वितीय कैम्टी रही।
सुलेख हिन्दी में प्रथम मुस्कान मौगी, द्वितीय मानवी श्रीकोट, तृतीय नब्या द्वारगढ रही । अंग्रेजी सुलेख में प्रथम मुस्कान मोगी, द्वितीय मानवी व तृतीय अनुष्ठा द्वारगढ़ रही ।
अडर 14 बालक में संकुल प्रथम मौगी, द्वितीय द्वारगढ़ रहा । वालिका वर्ग में प्रथम मौगी, द्वितीय द्वारगढ रही । सुलेख हिन्दी में प्रथम आरती कैम्टी, द्वितीय कृष्णा रावत मौगी, तृतीय वैष्णवी श्रीकोट रही। अंग्रेजी सुलेख में प्रथम दिव्या क्यारी, द्वितीय विधुशी मौगी, तृतीय अनमोल म्याणी रही ।
इस मौके पर सभी विजय टीम को मैडल द्वारा पुरस्कृत किया गया । प्रथम टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेगी ।
इस मौके पर राइका नैनबाग प्रधानाचार्य डा. चन्द्र शेखर नौटियाल, प्रधान दिनेश खन्ना, सुखपाल राणा,
मनोरमा मनवाल,हनुमंती , प्रवीन उनियाल ,रघुवीर सिंह तोमर ,सुरेश कैन्तुरा,अनीता राणा, सुरेंद्र रागड, लाखी चौहान,सुमित्रा चौहान, बिंद्रा अग्रवाल,बबीता भंडारी, नीलिमा नौटियाल , रोशनी नेगी,अरविंद लाम्बा ,नरेंद्र पवार, शैलेश थपलियाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन गोविंद प्रसाद नौटियाल ने किया ।