
खबर सागर
स्वरोजगार व लघु उद्योग के क्षेत्र मे प्रशिक्षण व जानकारी को लेकर राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल) में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के आठवें दिन मे विभिन्न उद्यम से संबंधित प्रोजेक्ट बनाए गए ।
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम छात्र – छात्राओ में काफी उत्साह व रूची बढ रही है।
कार्यक्रम में श्रीमती निर्मला चौहान ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र/ छात्राओं से उनके उद्यम से संबंधित प्रोजेक्ट पर कार्य करवाया।
तथा विस्तार से सभी छात्र/छात्राओं से उनके उद्यम के आइडिया लिये, संभावित ग्राहक कौन होंगे, क्या उनके उत्पाद के गुण होंगे कैसे वो प्रोडक्ट को तैयार कर बाजार में लाएंगे और किस प्रकार से बेचें आदि पर विस्तार से प्रोजेक्ट बनवाया व चर्चा की |
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सभी कार्यशाल में प्रतिभा कर रहे छात्र/छात्राओं को व्यवहारिक ज्ञान व उद्यमिता की प्राप्ति हुई।
जो कि अर्जित ज्ञान उनके लिए भविष्य में काफी लाभदायक साबित होने पर स्वयं उद्यम के क्षेत्र स्वरोजगार प्राप्त होगा ।