
खबर सागर
लोक निर्माण विभाग के सचिव डा. पंकज कुमार पाण्डेय ने बुधवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुर्ननिर्माण कार्यों और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
बद्रीनाथ धाम में पुर्ननिर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सचिव ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया ‘कि निर्माण कार्यो को शीघ्र शुरू कराया जाए।
इस दौरान उन्होंने शेष नेत्र व बद्रीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कार्यों की पूरी जानकारी ली।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मास्टर प्लान कार्याें की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया,आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सचिव ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण भी किया।
चमोली से हेलंग तक एनएचआईडीसीएल द्वारा धीमी रफ्तार से किए जा रहे सुधारीकरण कार्यो पर सचिव ने नाराजगी जाहिर की है।
कार्यदायी संस्था को चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सडक़ चौडीकरण, सुरक्षा दीवार निर्माण और सडक से मलवा निस्तारण कार्यो को हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पागलनाला के पास सुचारू यातायात और स्थाई ट्रीटमेंट के लिए शीघ्र डीपीआर उपलब्ध करें।
यात्रा मार्ग पर निर्माण कार्यो में पर्याप्त संख्या में लेवर और मशीन लगाते हुए सडक सुधारीकरण कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाए।
हेलंग से बद्रीनाथ तक बीआरओ द्वारा संचालित सडक चौडीकरण कार्यो की प्रगति पर सचिव ने संतोष व्यक्त करते हुई सडक सुधारीकरण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।