
खबर सागर
जहां सडक जैसी मूल सुविधाओं के लिए पाहाड की जनता आज वंचित होने के चलते बागेश्वर जिले के ताछनी गांव में मरीजो को डोली से सड़क तक ले जाने का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा हैं।
वीडियो उत्तराखंड के बागेश्वर के ताछनी गांव का बताया जा रहा है। जिसमे ताछनी गांव से ग्रामीण एक प्रसव वाली महिला को सड़क तक लाने के लिए डोली का सहारा ले रहे है।
ग्रामीणों द्वारा महिला को सड़क तक लाने में कितनी परेशानी होती है।
रोजाना पैदल आने जानें में जो परेशानी ग्रामीणों को होती है उसकी आप बीती इस वीडियो में व्यक्त उनके द्वारा की जा रही है।