
खबर सागर
सीमांत खटीमा में मंगलवार को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।निजी होटल परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में नैनीताल लोकसभा से बीजेपी प्रत्यासी अजय भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
होली मिलन समारोह में पहुंची एडवोकेट पुष्पा भट्ट का समारोह के आयोजन महालक्ष्मी संगठन की महिलाओं ने जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर खटीमा के थारू जनजाति समाज की महिलाओं ने थारू होली संस्कृति पर सुंदर होली गायन व नृत्य का आयोजन किया।
महालक्ष्मी संगठन की अध्यक्ष रेनू भंडारी व अन्य जनजाति महिला कार्यकर्ताओं ने एड पुष्पा भट्ट को होली का तिलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर खटीमा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
नैनीताल लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट की धर्मपत्नी एड पुष्पा भट्ट ने इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि खटीमा क्षेत्र में सभी लोग हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मना रहे हैं ।
होली के पर्व पर जो उल्लास लोगो का दिख रहा है वही उल्लास लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रति भी लोगों का नजर आ रहा है। उन्हें हर तरफ अबकी बार 400 पर का नारा ही सुनाई दे रहा है।