जगब – जिंदा व्यक्ति को तहसील प्रशासन ने मृतक घोषित कर दिया

खबर सागर
तहसील प्रशासन द्वारा एक अजब – गजब का मामला प्रकाश में आया कि नें श्रीनगर गढ़वाल में तहसील प्रशासन की लापरवाही के कारण दस्तावेजों में जिंदा व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया । और अब जिदां साबित करने में एडी चोरी का जोर लगा रहा है।
मामला उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल का है । यहां गोविंद सिंह नाम का व्यक्ति बीते आठ महीनों से खुद के जीवित होने का प्रमाण तहसील प्रशासन को दे रहा है, लेकिन अभी तक गोविंद सिंह खाता खतौनी में मृत हैं,
गोविंद सिंह लंबे समय से तहसील के चक्कर काट रहे हैं ताकि उनके दस्तावेजों में सुधार हो सके ।
बता दे कि गोविंद सिंह दिल्ली में 6thसरकारी नौकरी में कार्यरत थे, रिटार्यड होने के बाद वे अपने पैतृक घर श्रीनगर गढ़वाल नकोट गांव पहुंचे । यहां गोविंद सिंह अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं, कुछ दिन बाद खाता खतौनी में मृत्यक दर्शाया जाने के बाद वें तहसील के चक्कर काटने लगे ।
श्रीनगर तहसील के तहसीलदार का कहना है कि उनके संज्ञान में यह प्रकरण आया है, जिसमें व्यक्ति जीवित है लेकिन उसका खतौनी से नाम हट चुका है ।
इस विषय पर कार्यवाही की जा रही है.कहा कि गोविंद सिंह को मृत घोषित किया गया था जिस कारण उनका नाम खतौनी से हट चुका है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर इस तरह की गलती कैसे हुई ।