उत्तराखंड
विकासनगर के कोटी ईछाडी मार्ग पर वाहन टौंस नदी में गिरा

खबर सागर
विकास नगर के तहत कोटी ईछाडी मोटर मार्ग पर माल से भरा वाहन अनियंत्रित होकर टौस नदी में जा समाया ।
चालक वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई ।
मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण किया ।
बताया कि वाहन टौस नदी में अनियंत्रित हो कर गिर गया ।
समय रहते चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई ।
वाहन पोंटा से नेरूवा जा रहा था, अनियंत्रित होकर टौस नदी में जा गिरा 1