
खबर सागर
चामी-अड़चाली बमनस्वाल मोटर मार्ग पर इन दिनों डामरीकरण किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क पर घटिया डामरीकरण किया जा रहा है।
डामरीकर में गुणवत्ता पर ध्यान न दिए जाने पर नाराज लोगों ने कार्य स्थल पर पहुंच कर डामरीकरण कार्य को रोक दिया। और लोनिवि के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया।
बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजन जोशी ने डामरीकरण कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना डीएम और संबंधित अधिकारियों को दी लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि डामरीकरण की क्वालिटी नहीं सुधारी गई तो डामरीकरण नहीं होने दिया जाएगा, और उग्र आन्दोन किया जायेगा ।