
खबर सागर
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में हर दिन तेजी बरकरार हो रही है।
प्रदेश में पंजीकरण का आंकड़ा 14 लाख के पार पंहुचा ।
मंगलवार को हुए 74,503 पंजीकरण हुए |
अब तक यमुनोत्री के लिए 2,39,167, गंगोत्री के लिए 2,58,456 I
केदारनाथ के लिए 4,79,551, बदरीनाथ के लिए 4,02,517 ,
और हेमकुंड साहिब के लिए हो चुके हैं 20,997 पंजीकरण हुए है।
चारधाम यात्रा के लिए टैक्सी ।
जीप, बस, मिनी बस के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया ने भी पकड़ी तेजी ।
300 से ज्यादा कार्ड बन चुके हैं। 700 से ज्यादा आवेदन की कतार पर है।