
खबर सागर
भैयाजूद पर विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद
आज विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद ।
12:05 पर होंगे यमुनोत्री धाम के कपाट बंद ।
6 माह के लिए मां यमुना के दर्शन खरसाली में होंगे ।
मंदिर समिति ने सभी तैयारी के साथ विधिवत कपाट हुए बंद ।
आज दिन भारी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचे यमुनोत्री धाम ।
इस बार यमुनोत्री धाम में पहुंचे 8 लाख श्रद्धालु ने किए दर्शन ।
भैया दूज के पावन पर्व पर आज मां यमुना अपने भाई शनिदेव की अगवाई में पहुंचेगी खरसाली ।
स्थानीय लोगो मैं खुशी की लहर ।
मां यमुना की उत्सव डोली रवाना होगी अपने मायके खरसाली के लिए ।