उत्तराखंडशिक्षा

पॉलीटेक्निक बछेलीखाल में द्वितीय चरण के वर्कशॉप भवन का किया भूमि पूजन

खबर सागर

राजकीय पॉलीटेक्निक बछेलीखाल में द्वितीय चरण के वर्कशॉप भवन के भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम विधि-विधान के साथ माननीय मंत्री तकनीकी शिक्षा, वन, भाषा एवं निर्वाचन सुबोध उनियाल के द्वारा सम्पन्न किया गया।

भवन निर्माण की लागत 477.10 लाख रूपये है तथा इसका निर्माण एक वर्ष में पूर्ण होगा। माननीय मंत्री द्वारा छात्रों को स्वरोजगार द्वारा स्वाबलम्बन की ओर बढने हेतु प्रेरित किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया कि नरेन्द्रनगर विधानसभा में प्रदेश के सबसे अधिक शैक्षिक संस्थान उपलब्ध हैं एवं शैक्षिक संस्थानों के विकास में सरकार अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर निदेशक तकनीकी शिक्षा आर०पी० गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि शीघ्र ही राजकीय पॉलीटेक्निक बछेलीखाल में अभियांत्रिकी के साथ-साथ फार्मेसी का संचालन भी आगामी सत्र से किया जायेगा।
समारोह में आर०पी० गुप्ता, निदेशक प्राविधिक शिक्षा, श्री देश राज, अपर निदेशक, प्राविधिक शिक्षा परिषद् के सचिव डॉ० राजेश उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक डॉ० मुकेश पाण्डेय, राजकीय पालीटेक्निक बछेलीखाल के प्रधानाचार्य श्री ओमकार शर्मा, ब्लाक प्रमुख नरेन्द्रनगर श्री राजेन्द्र भंडारी, महेन्द्र सिंह गुसांई विधायक प्रतिनधि एवं नवनियुक्त निदेशक वन निगम, श्री हर्षपाल कोहली मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री घिमण्ड सिंह जेवूडी एवं श्रीमती नन्देश्वरी देवी मण्डल अध्यक्षा महिला मोर्चा, भाजपा उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन एवं निर्माण निगम चम्बा इकाई के परियोजना प्रबन्धक, श्री सौरभ शर्मा, प्राविधिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकगण-
कर्मचारीगण, समस्त छात्र/छात्राएं एवं क्षेत्र के गणमान्य जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!