उत्तराखंड
जौनपुर के शिव मंदिरों में धूमधाम से मनाई महाशिव रात्री

खबर सागर
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिर थत्यूड, भूटगांव , टिकरी , कोड़ी व यमुना आश्रम लुटेरा में मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तो की सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई हैं ।
हर कोई भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए अपने अपने तरीके से पूजा अर्चना कि ।
प्रखंड जौनपुर के मुख्य बाजार व ग्राम भूटगांव में पौराणिक शिव मंदिर में दो नदियों का संगम होने यहां का भारी महात्व माना जाता है ।
बता दें कि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव और पार्वती के विवाह का पर्व माना गया है आज के दिन भगवान शिव का गन्ने के रस अमर बेल रस से अभिषेक किया जाता है और विशेष गंगाजल बेलपत्र और बेर शिव को अर्पण करने चाहिए।
जिस पर भारी संख्या मे शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की है।