
खबर सागर
– टिहरी गढ़वाल लोक सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी वोबी पंवार ने धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र के तहत जगह जगह रैली व चुनाव प्रचार कर वोट मांगे ।
मंगलवार को टिहरी लोक सभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बोबी पंवार ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कैम्टी,
नैनबाग ,जाखधार ,पंतवाडी ,
श्रीकोट बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नागाडे के साथ रैली निकाली । और मतदाताओ से संर्पक कर बेरोजगारी, भष्टाचारी व रोजागार आदि के लिए वोट मांगे ।
इसके वाद बनचोरा, कोटधार आदि स्थानो पर सर्पक कर वोट देने की अपील की है।
बोवी पंवार का कहना है कि ऐ चुनाव जनता व राजशाही के बीच हो गया है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड हित में मुद्दे, भ्रष्टाचार ,महंगाई ,पलायन , भूः कानून, अग्निवीर,
बेरोजगारी व प्राइवेट स्कूलों में मनमानी फीस आदि मुद्दे से जनता तरस है ।
सबसे बडा मुद्दा है कि यदि जनता द्वारा इस बार बदलाव नहीं आया तो आने वाले चुनाव में शदीयों तक यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा ।
जनता द्वार जगह – जगह भरपूर प्यार व समर्थन मिल रहा ,है लगता है जनता हमें जिम्मेदारी सौंपने वाली है ।
इस मौके पर किशन नौटियाल ,
जयपाल तोमर , मनीष ,मनवीर सिंह, उपेंद्र सिंह नेगी,विकास रावत ,मनोज बोनियाल, अनूप चौहान, सूरज चौहान, अर्जुन सिंह ,यशपाल तोमर, मनवीर सिंह आदि उपस्थित थे ।