
खबर सागर
सितारगंज पुलिस आगामी चुनाव के मध्य नजर बढ़ते नशे के रोकने के लिऐ सतर्क नजर आ रही है।वहीं सितारगंज पुलिस ने सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोठा के बनकुंईआ के जंगल में अवैध शराब बनाने वाली भट्टी समेट 9600 लीटर लहन नष्ट किया वही सितारगंज पुलिस शराब बनाने वाले तस्करो को नहीं पकड़ पाई । पुलिस शराब बनाने वालों को तस्करो पकड़ने के लिए दबिश दे रहीं हैं।
वही SI महेश चंद्र ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है ।
वही सितारगंज क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा शराब बनाने के उपकरण समेत 9600 लीटर लहन नष्ट किया है साथ ही पुलिस ने अभी तक किसी तस्कर को नहीं पड़ा है ।
लगातार पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने की लिए ताबीज दे रही है साथी कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।



