जल निगम व जल संस्थान संयुक्त मोर्चा द्वारा दो सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

खबर सागर
उत्तराखंड जल निगम एवं जल संस्थान संयुक्त मोर्चा द्वारा दो सूत्री मांग को लेकर उत्तराखंड जल निगम कार्यालय देहरादून में आज में धरना प्रदर्शन कर शीघ्र मांग पूर्ण कर शासनादेश निर्देश जारी करने की पूर जोर मांग की है।
उत्तराखंड जल निगम कार्यालय11 मोहिनी रोड देहरादून मेंसंयुक्त मोर्चे के तत्व दान मेंदो सूत्री मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन करसासंध अध्यक्ष जारी करने कीमांग की है ।
लंबे समय से दोनों संस्थाओं को एकीकरण करने की मांग करते आ रहे हैं ,लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस पर सकारात्मक नही की जा रही है।
जिस पर संयुक्त मोर्चा मांग है कि
1 – उत्तराखंड पेयजल निगम एवं उत्तराखंड जल संस्थान का एकीकरण करते हुए राजकीयकरण किया जाए ।
2 – एसडीडीए (USDDA ) द्वारा कारा ये जा रहे समस्त कार्य पेयजल/ सीवरेज के कार्य उत्तराखंड पेयजल निगम के माध्यम से काराए जाए । तथा उक्त कार्यों का अनुसरण / संचालन व राज्य वसूली उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा कराया जाए ।
इस मौके पर विजय खाली संयोजक ,
रमेश विजोला, संदीप मल्होत्रा, प्रेम सिंह रावत, आनंद राजपूत ,डालाराम , आनंद भट्ट, चिरंजी लाल, संपूर्ण कुमार ,मीरा देवी, माहेश्वरी नेगी,भाग्य रानी ,राधा रानी ,मदनलाल, गोपाल सिंह, रमेश सैनी, नरेश पाल ,वासुदेव राणा ,कैलाश भट्ट ,सीताराम ,श्रीपाल, देवेंद्र रावत आदि शामिल रहे ।