
खबर सागर
पौड़ी में जर्जर भवन में संचालित हो रहा जिला सूचना विभाग कार्यालय
पौड़ी में जिला पंचायत के पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहा जिला सूचना विभाग कार्यालय लंबे समय से जर्जर हालत में है आलम ये है कि बिल्डिंग कभी भी धराशाई होकर गिर सकती है ।
ऐसे में सूचना विभाग के अधिकारी कर्मचारी जान जोखिम में डालकर अपनी सेवा दे रहे है जमीन से लेकर दीवारों में पड़े दरारें अधिकारी कर्मचारियों को डरा रही है ।
जबकि सूचना विभाग के अधिकारी कई बार उच्च अधिकारियों को पत्राचार कर विभाग को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने की मांग कर चुके है।
लेकिन न तो जजर्र बिल्डिंग की अब तक मरम्मत हो पाई न ही सूचना विभाग को नई किसी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है।