
खबर सागर
- यमुना आश्रम बागी में राधा अष्टमी धूम धाम से मनाई
यमुना आश्रम बागी लधेरा नैनबाग में राधा अष्टमी हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई । जिसमें राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी आकर्षण केन्द्र रही ।
रविवार को यमुना आश्रम बागी लधेरा नैनबाग में राधा अष्टमी पर सभी गुरु बहीने अपने पूरे श्रृगार के साथ राधा के भेष में आश्रम पंहुची।
जहां सभी ने राधा कृष्ण पूजा अर्चना व आरती के साथ भव्य व दिव्य दर्शन किए । कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी व नृत्य मनमोहक होने पर श्रद्वालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
वही भक्तों द्वारा –
सखी री चलो भांडीर वन्य की ओर वहीं मिले थे । चांद चकोरी वही मिले थे चंद चकोर सखी री चले भांडीर वन की ओर। 1
जहां कृष्ण ने बिहा राधा संग रचाई जहां मिले चित् चोर चल सखी भाडीर वन की और।
शादी रचाई ब्रह्मा जी ने बन गए गवाह मोर वही मिलेंगे चित्तचोर सखी रे चल भाडीर बन की ओर, वन की ओर चुन चुन कलिया माला है बनाई राधा के गले माला है सजाई खूब सवारे राधा को चित्तचोर नाच रहे मोर कुहू कुहू करके गावे री कोयलिया,
प्राणों बसे चंद्र चकोर सखी री राधे कृष्णा बोल राधे बोल राधे राधे बोल सखी माधव राधे बोल जैसे भंजनों की प्रस्तुती चित चोर कर दिया ।
इस मौके पर भारी बारिश के बीच श्रद्वालुओं की आस्था कम नही हुई । साथ ही प्रसाद भंडारे का आयोजन कर भक्तों ने लाभ उठाया ।
इस मौके पर प्रमिला चौहान, सरोज जोशी, सुनीता राणा,मीरा तोमर, जया देवी रमोला, सीमा देवी, मीना देवी, दर्शन सिंह तोमर,दिनेश तोमर, मोहन लाल निराला, शिवांश, बंटी तोमर आदि उपस्थित थे ।