कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा जनता के साथ कर छल

खबर सागर
द्वाराहाट मुख्य चौक पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि
भाजपा कर रही जनता के साथ छल।गैरसैंण में विधानसभा सत्र न कर बना बनाने का आरोप लगया है ।
द्वाराहाट नगर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पहुंचे और जनता से रूब रुब होते कहा कि आज गैरसैंण में जनता की विधानसभा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिस पर जनता के सामने वो सभी प्रश्न सभी सवाल रखे जायेंगे और चर्चा की भाजपा बच रही है।
माहरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा जब गैरसैंण में कोई सुविधा नहीं थी, उस वक्त टेंट में रहकर भी विधानसभा सत्र चलाया गया। कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री हरीश रावत जी द्वारा और गोविंद सिंह कुंजवाल द्वारा गैरसैंण में विधानसभा के लिए इतना बड़ा भवन बनाकर तैयार किया गया।
भाजपा ने इसे ग्रीष्म कालीन राजधानी कहा मगर हर बार वहां विधानसभा सत्र चलाने में बहाने बनाती रही जिससे साफ हो जाता है की भाजपा पहाड़ की जनता को धोखा दे रही है।हमारे संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर कि क्या जनता की विधानसभा में चर्चा की जाएगी ?इस पर जवाब देते हुवे माहरा ने कहा कि जनता के सामने उन सभी सवालों को रखा जायेगा प्रीति भंडारी केस में वीआईपीयों को बचाने की बात हो,जिला विकास प्राधिकरण की बात हो,केदारनाथ मंदिर से 223किलो सोने की चोरी की जांच हो,जोशीमठ की बरबादी हो,sssc भर्ती घोटाला,पटवारी पेपर लीक हो या फिर बेरोजगारों के साथ छल हो।पहाड़ी सब्जियों फलों का समर्थन मूल्य हो ,महिला अपराध या फिर महंगाई इन सभी मुद्दों पर जनता के साथ जनता की विधानसभा में चर्चा करके भाजपा का असली चेहरा सबके सामने लाने की बात की जाएगी।आगामी लोकसभा चुनने की बात पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।इस
बूथ स्तर से हमारे कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं जनता निश्चित रूप से लोकसभा चुनावों में भाजपा को आईना दिखाएगी। द्वाराहाट से दर्जनों महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ता गैरसैंण के लिए रवाना हुवे।