
खबर सागर
उत्तराखण्ड की विधानसभा अब हो गई हाईटेक
देहरादून विधानसभा अब हाईटेक हो गई है। विधानसभा में निर्माण कार्य लगभग पूरे हो गए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शनिवार को स्पीकर रितु खंडूरी के साथ विधानसभा के सभा मंडप का निरीक्षण किया ।
इस दौरान स्पीकर ने मुख्यमंत्री को सभा मंडप के अंदर किए गए नए बदलावों की जानकारी दी।
विधानसभा के सभा मंडप में अब सदन की कार्रवाई के दौरान आपको विधायकों के हाथ में कागज या पर्चे नजर नहीं आएंगे ।
क्योंकि अब विधायक जी हाईटेक होने जा रहे हैं अब विधायकों की सीट पर लगे टैब पर ही सवाल नजर आएंगे और जवाब भी उन्हीं पर मिलेंगे ।