सशक्त भू कानून सहित विभिन्न समस्याओं को युवा शक्ति सड़कों पर उतरे

खबर सागर
सशक्त भू कानून सहित पौड़ी नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज केंद्रीय विश्वविद्यालय पौड़ी के
छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक असवाल के नेतृत्व में पौड़ी की युवा शक्ति सड़कों पर उतरे।
इस दौरान सशक्त भू कानून को लागू करने के बात प्रदेश सरकार से युवाओं द्वारा की गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस व अन्य पार्टियों के युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस रैली में शामिल रहे। यह रैली कंडोलिया मैदान से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली गई।
जहां पर युवाओं द्वारा प्रदेश सरकार से प्रदेश में सशक्त भू कानून, पौड़ी को गड़ा मुक्त बनाना, कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था पौड़ी में करने, युवाओं के लिए कंडोलिया मैदान व रांसी स्टेडियम को निशुल्क खोलने की मांग की गई। रैली के माध्यम से युवाओं ने साफ किया कि अगर प्रदेश सरकार एक हफ्ते की भीतर उनकी जायज मांगों पर कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है ।
युवा शक्ति उग्र आंदोलन करने की विवश होगी। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के साथ प्रदेश सरकार की होगी।