
खबर सागर
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी न्याया पंचायत सकलाना की एक बैठक कुमाल्डा में आयोजित की गई । जिसमें संगठन को मजबूत करने व रिक्त पदों को शीघ्र भरनेको लेकर चर्चा की गई ।
रविवार को ब्लॉक जौनपुर के तहत सकलाना भरूवाकाटल न्यायं पंचायत की बैठक अध्यक्ष भगवान सिंह पवार की अध्यक्षता में संपन हुई । बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पर पद आसीन गंभीर सिंह नेगी बिना बताए अध्यक्ष पद छोड़ने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा करते हुए संगठन विरोधी बताया ।
बैठक में वक्ताओं ने शीघ्र ही रिक्त पदों को भरने व संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा के साथ आगामी बैठक 10 मार्च को सकलाना कुमाल्डा में रखी गई है। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष सहित रिक्त पदों को शीघ्र भरने पर चर्चा की जाएगी ।
बैठक में वरिष्ठ नेता अखिलेश उनियाल ,वीरेंद्र सिंद सोलंकी,कुंदन सिंह ,रणजीत सिंह, रमेश राणा ,
लाखीराम ,कुंदन सिंह, आनंद सिंह ,चरण सिंह, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, चरण सिंह राणा , केशव रावत ,जय प्रकाश उनियाल ,विक्रम सिंह, मदन सिंह ,दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे ।