
खबर सागर
.
विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क की गश्त पर निकली पार्क कर्मियों की टीम को ग्लेशियर प्वाइंट से भारी बर्फबारी का सामना करना पड़ा,पहले ही घाटी में पैदल मार्ग पर ग्लेशियर पसरे हैं ।
उस पर बर्फबारी से जूझते हुए गश्त दल घाटी के मध्य भाग तक ही पहुंच कर वापस लौट आया है। मौसम ठीक होने पर गश्त दल दोबारा घाटी का पूरा जायजा लेकर लौटेगा।
जैव विविधता से भरे विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क की सैर करने के लिए पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।
आगामी एक जून से ग्रीष्मकाल हेतु फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान को देशी विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
इससे पूर्व मौसम दुरस्त होने पर एक बार फिर पार्क का गश्ती दल घाटी में शीतकाल में हुई बर्फबारी के साथ ताजा हिमपात से हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ घाटी में जहां जहां पैदल मार्ग टूटे हुए हैं ।
उन्हे आवाजाही के लिए दुरूस्त करने ओर मार्ग से बर्फ हटाने हेतु कार्य योजना जल्द तैयार करने के लिए दोबारा वैली का दौरा करेगा।