
खबर सागर
सहसपुर से लापता किशोरी को पुलिस ने किया बरामद |
शादीशुदा व्यक्ति के साथ सोनीपध हरियाणा से बरामद हुई किशोरी ।
आरोपी बहला फुसलाकर किशोरी को ले गया था अपने साथ ।
मूल रूप से जयपुर माजरा थाना मिर्जापुर सहारनपुर का है आरोपी I
पुलिस ने आरोपी हुसैन खान के खिलाफ दुराचार और पोक्सो अधिनियम में दर्ज किया मुकदमा ।
सहसपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला ।