विकासनगर क्षेत्रों में लगातार हो रहे अवैध कटान

खबर सागर
विकासनगर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रहे अवैध कटान को लेकर आज प्रतिष्ठा सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आज भीमावाला में स्थित उघान विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन पर सांकेतिक तालाबंदी कर अपना विरोध प्रकट किया। जहां प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश डालाकोटी ने बताया कि पछवादून क्षेत्र में पिछले लम्बे समय कई भूमाफिया और लकड़ी माफिया सक्रिय हैं ।
जो कृषि और बागानों की जमीनों को ठिकाने लगाने के साथ ही बागानों में खड़े हरे भरे पेड़ों का सफाया कर रहे हैं। आलम यह है कि यह क्षेत्र में लगने वाले स्टोन क्रेशरो की भी आड़ में भी इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। जिस पर संबंधित विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर अपने कामों की इतिश्री कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के भीतर संबंधित लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई न की गई तो वह कार्यालय पर पूर्ण रूप से तालाबंदी कर देंगे। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर उघान विभाग के विकासनगर प्रभारी वेद प्रकाश खर्कवाल का कहना है कि अवैध कटान के मामलों को लेकर उनके विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है ।
इस मामले में भी मौके पर पेंतीस पेड़ों के अवैध कटान की पुष्टि हुई है जिस पर भूस्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।