
खबर सागर
राजकीय महाविद्यालय वीर शहीद केसरी चन्द राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ पदाधिकारी अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं, जिनकी सुध नहीं ली जा रही है। हालांकि प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए है और अनशन कर रहे छात्र छात्राओं का रोजाना मेडिकल परीक्षण हो रहा है। अनशनकारी छात्र मांग पूरी न होने तक अनशन जारी रहेगा |
आपको बता दें कि वीर शहीद केसरी चन्द राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर को बने एक लम्बा अरसा बीत चुका है, जिसके चलते यहां इस दौरान छात्र संख्या में इजाफा भी हुआ है।
वही आवश्यक विषयों की कक्षाएं संचालित न होने और शिक्षकों की कमी के चलते यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर यहां के छात्र छात्राएं अपनी मांगों को समय समय पर उठाते रहे हैं। मगर आज तक उनकी समस्याओं को दूर नहीं किया जा सका है।
इसी क्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर में विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित करने, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने, बीएड को राजकीय घोषित करने सहित करीब दस मांगों को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों की अगुवाई में यहां के छात्र आंदोलन कर रहे हैं। जिसके चलते पिछले पंद्रह दिनों में धरना-प्रदर्शन और क्रमिक अनशन के बाद छात्र संघ के तीन पदाधिकारी अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे हैं ।
हालांकि कल एक छात्र नेत्री माही वर्मा का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है, बावजूद इसके आज रविवार के दिन भी दो अनशनकारी छात्र नेताओं के साथ अन्य छात्र – छात्राएं भी मौके पर डटे रहे ।
अनशनकारीयों कहना है कि जब तक उनकी मांगों के अनुरूप को ठोस आश्वासन उन्हें नहीं मिलता तो तब तक वह इसी तरह अपना अनशन जारी रहेगा ।