
खबर सागर
विकासखण्ड जौनपुर में पहले दिन 187 टिकटों की हुई बिक्री
जौनपुर ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिसमें पहले दिन बिभिन पदों के लिए 187 टिकटों की बिक्री टिकट खरीदे गए । जिस पर प्रधान पद के लिए 9 व क्षेत्र सदस्य का 01नामांकन पत्र दाखिल किए है।
बुधवार को विकासखंड कार्यालय थत्यूड़ परिसर में नामांकन प्रकिया के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के साथ खासा उत्साह देखने को मिला। आज से 5 जुलाई तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी । ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 50 टिकट से 4800 I प्रधान के 103 टिकट से 18460 l क्षेपं सदस्य 34 टिकट से 525 रुपये का राज स्व प्राप्त हुआ ।
वही प्रधान पद के लिए 09 व क्षेत्र व क्षेत्र पंचायत में एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ ।
विकासखंड में कुल 9 न्याय पंचायतें हैं, जिनमें 139 ग्राम पंचायते, 40 क्षेत्र पंचायते और 6 जिला पंचायत बाडे के लिए चुनाव कराया जा रहे है ।
जिसमें कुल मतदाता 66580 में 34736 पुरुष व 31854 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगे ।
‘चुनाव अधिकारी अर्जन सिंह रावत ने बताया कि नामांकन के लिए 10 टेबल प्रत्येक न्याय पंचायत वार लगाई गई है। जिसमें आज प्रधान पद के लिए । क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए .. व जिला पंचायत सदस्य के लिए सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उन्होने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।