उत्तराखंड
कांग्रेस पार्टी को बडा झटका दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल

खबर सागर
उत्तरकाशी से कांग्रेस पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल हुए ।
विश्वानाथ मन्दिर सभागार मे हुए इस कार्यकर्म मे जनपद के नगर पालिका के सभासद ग्राम प्रधानो एवं काग्रेस के कही पदाअधिकारियों ने भाजपा का दामन थामा ।
भाजपा की राष्टिय महामंत्री दिप्ती रावत ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो से प्रभाभित होकर कांग्रेस पार्टी के कही बडे नेता भी एक दो दिन मे भाजपा ज्वाईन करेंगे ।
वही विधायक गंगोत्री सुरेश चोहान का कहना है कि भाजपा इसबार चार सो से भी अधिक सीटों पर जीत का प्रचम लहरायेगी ।



