
खबर सागर
ग्राम रियाटगांव में दो भाईयों में आपसी विवाद के चलते छोटे भाई ने भाई व चाचा के सिर पर हमलाकर घायल कर दिया । दोनों को हायर सेन्टर देहरादून ले गया जहां विपिन राठौर की मौत हो गई । और चाचा अस्पताल में जिदंगी व मौत से लड रहा है ,आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
-
- शुक्रवार को थाना कैम्टी के तहत ग्राम रियाटगांव आपसी विवाद के चलते कपिल राठौर व विपिन राठौर में मारपीट हो जाने पर कपिल राठौर ने विपिन राठौर के सिर पर लोहे जैसी सरीया से मार कर तम्भीर रूप से घायल कर दिया । मौके पर बीच बचाव के लिए विपिन का चाचा चैन सिंह को भी कपिल ने भी सिर पर दो वार हमला नर घायल कर दिया । जिस पर दोनो घायल को हायर सेन्टर देहरादून ले गया । जहां विपिन राठौर पुत्र कृपाल सिह उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई । और चैन सिह राठौर का इलाज चल रहा है।
परिजनों द्वारा थाना में रपट दर्ज करने पर पुलिस ने कपिल पुत्र हुकम सिंह उम्र 20 वर्ष को गिप्तार कर जेल भेज दिया ।
- शुक्रवार को थाना कैम्टी के तहत ग्राम रियाटगांव आपसी विवाद के चलते कपिल राठौर व विपिन राठौर में मारपीट हो जाने पर कपिल राठौर ने विपिन राठौर के सिर पर लोहे जैसी सरीया से मार कर तम्भीर रूप से घायल कर दिया । मौके पर बीच बचाव के लिए विपिन का चाचा चैन सिंह को भी कपिल ने भी सिर पर दो वार हमला नर घायल कर दिया । जिस पर दोनो घायल को हायर सेन्टर देहरादून ले गया । जहां विपिन राठौर पुत्र कृपाल सिह उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई । और चैन सिह राठौर का इलाज चल रहा है।
कैम्टी थानाध्यक्ष प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रियाटगांव में दो युवक भाईयों में आपसी विवाद के चलते मारपीट के दौरान विपिन राठौर व चैन सिंह के सिर पर गम्भीर चोट आने से दोनो को अस्पताल ले गया । जहा विपिन की मौत हो गई । जिस पर आरोपी कपिल के खिलाफ आइपीसी धारा 302 307 के तहत गिप्तार कर जेल भेज दिया ।