हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तराखंड का आध्यात्मिक स्वरूप बिगड़ने पर कि चिंता

खबर सागर
उत्तराखंड का आध्यात्मिक स्वरूप बिगड़ने को लेकर हरिद्वार के संत समाज ने प्रदेश को लेकर बड़ी चिंता प्रकट की है, नेताओं की उदासीनता के प्रमुख कारण के चलते लगातार देवभूमि के स्वरूप बिगड़ रहा है ।
हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज नए प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जिहादियों ने उत्तराखंड को केंद्र बनाया है ,उत्तराखंड की सरकार अगर नहीं जाएगी तो वह दिन दूर नहीं होगा जब यह कश्मीर बन जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि संत समाज ने यह आवाज उठाई है ।
हरिद्वार से संत समाज से जुड़े व्यक्ति को लोकसभा का टिकट मिलना चाहिए । वही भारत साल समाज के अध्यक्ष बाबा हाथ योगी ने कहा कि देवभूमि बचाना संतों का प्रथम धर्म है, देवभूमि बचाने के लिए देवभूमि का द्वार हरिद्वार संसदीय क्षेत्र का नेतृत्व भारतीय सनातन संस्कृति का स्थानीय संत करें ।
उत्तराखंड के सभी संतो की तथा उत्तराखंड वासियों की प्रबल इच्छा एवं आकांक्षा है ,कि देवभूमि को तथा उसके आध्यात्मिक एवं धार्मिक स्वरूप को बचाया जाना अति आवश्यक है ।