
खबर सागर
नौली धोतीधार मोटरमार्ग को लेकर आज 14वे दिन संघर्ष समिति और क्षेत्रीय जनता ने आज बिनायकधार चौराहे शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चकाजाम किया । वही आंदोलनकारियों ने कहा कि आज 14 दिन बीत गए हैं ।
शासन प्रशासन ने अभी तक मोटरमार्ग का शासनादेश जारी नही किया ये बड़े दुर्भाग्य है । सूबे की सरकार लगातार क्षेत्र का अनदेखी कर रही हैकोई भी सकारात्मक पहल उनके पक्ष में नहीं की जा रही है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि अभी भी मोटरमार्ग का शासनादेश जारी नही किया गया तो अब उग्र आंदोलन किया जाएगा और सभी गांवों में जाकर लोकसभा चुनाव,विधानसभा चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सम्पूर्ण क्षेत्र बहिष्कार करेग ।