हल्द्वानी हिंसा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के पहरे में नमाज

खबर सागर
बनभूलपुरा हिंसा के आज 16 दिन हो गए हैं 2 सप्ताह बाद हल्द्वानी और बनभूलपुरा क्षेत्र का जनजीवन पटरी पर लौट रहा है.अहिंसा के बाद से बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन हालात समान होने के बाद 12 दिन बाद कर्फ्यू को पूर्ण रूप से हटा लेने के बाद आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे का नमाज अदा कि ।
नवाज के दौरान जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहे जहां पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात रहे. सिटी हल्द्वानी ऋचा सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद किए गए थे उन्होंने बताया कि सभी लोगों से शांति बनाए जाने की अपील की गई है ।
शहर के जहां भी नमाज स्थल है वहां पर शांतिपूर्ण से नमाज अदा किया जा रही है । उन्होंने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र के हालात सामान्य हो चुके हैं दुकान अब धीरे-धीरे खुलनी शुरू हो गई है जगह-जगह पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं उसके अलावा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अभी भी क्षेत्र की निगरानी रख रहा है ।
उन्होंने कहा कि अभी भी पैरामिलिट्री फोर्स जगह-जगह तैनात किए गए हैं स्थिति और बेहतर होने की स्थिति में उच्च अधिकारियों के निर्णय के बाद पैरामिलिट्री फोर्स को हटाया जाएगी ।