डिंग्री कालेज नैनबाग में विभागीय परिषद का गठन व प्रतियोगिताओं का आयोजन

खबर सागर
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में अंग्रेजी विभाग ने विभागीय परिषद का गठन कर, किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमे अध्यक्ष पद पर अंजली व सचिव- तनुजा नौटियाल चुनी गई ।
महाविद्यालय विभागीय परिषद के गठन में अध्यक्ष व सचिव के अलाव
, उपाध्यक्ष- स्वाती बी.ए.चतुर्थ , सह सचिव- दीपा छेत्री बी. ए. द्वितीय कोषाध्यक्ष- आंचल बी. ए.द्वितीय कक्षा प्रतिनिधि- दीपिका चौहान बी.ए. द्वितीय व तनिष्क रावत बी. ए. द्वितीय सेमेस्टर, शीतल कैंतुरा बी. ए. तृतीय वर्ष को चयनित किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों में अकादमिक कौशलों में वृद्धि तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
भाषण प्रतियोगिता व अंग्रेजी साहित्य के लेखक और कवियों जैसे जीवन पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें भाषण प्रतियोगिता में दीपा क्षेत्री ने प्रथम , तनिष्क रावत द्वितीय, शीतल कैंतुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में शीतल कैंतुरा ने प्रथम स्थान , दीपा क्षेत्री ने द्वितीय स्थान तथा रीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके निर्णायक मंडल में डॉ. परमानंद चौहान, डॉ. ब्रीश कुमार, डॉ. मधु बाला जुवांठा तथा डॉ. संदीप कुमार रहे। कार्यक्रम में श्री भुवन चंद्र डिमरी, श्री रोशन रावत आदि उपस्थित रहे।