डिंग्री थत्यूड़ में उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन

खबर सागर
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में देवभूमि उद्यमिता योजना के तत्वावधान में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया ।
विद्यालय के प्राचार्य व संरक्षण उद्यमिता विकास योजना की नोडल अधिकारी डॉ.गुलनाज फातिमा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कम्प्यूटर उद्यमी सोनम पंवार ने अपने जोशीले वक्तव्य से वर्तमान में अंग्रेजी व कम्प्यूटर शिक्षा का महत्व बताते हुए निजी व्यवसाय की जानकारी साझा की। देवभूमि उद्यमिता योजना के दीपक चौहान ने क्षेत्रीय स्तर पर स्वरोजगार की सम्भावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए निजी व्यवसाय के लाभ बताए।
इसीक्रम में छात्र -छात्राओं द्वारा अपने बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किए गए।
प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय जी ने कहा किसी व्यवसाय को करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ होना जरूरी है, उन्होंने विभिन्न दृष्टांतों के माध्यम से वर्तमान समय में निजी व्यवसाय की उपयोगिता को बताया।
वही द्वितीय दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में स्थानीय उद्यमी ग्राम खेड़ा के क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सुमन भारती ने ट्राउट मत्स्य पालन, मुर्गी पालन के बारे में सविस्तार जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का डॉ. संगीता कैंतूरा ने किया ।